Skip to main content

##chouhanvansavali

रामरतन देव जू के पुत्र संकटदेव जी हुए, संकट देव जी के 6 पुत्र हुए, एक पुत्र चंद्र सेन जी, बाकि चार बांदियों के हुए,
1-धिराज जू, जो रिजोरएटा मे जाकर बस गए, इन्हे राजा का रामपुर लड़की ब्याही गयी.
2-रणसुम्मेर देव जू, जो इटावा खास जाकर बस, गद्दी प्रतापनेर, बाद मे प्रताप गढ़ जाकर बसें.
3-प्रताप रूद्र, जो मैनपुरी मे बसे.
4-चंद्र सेन जी. जो चकरनगर, इटावा मे जाकर बसे, वहां से फ़िरोज़ाबाद (तत्कालीन नाम चंद्रावर मे जाकर बस गए.
5-चंद्र शेव जी, जो चंद्र कोना, असम जाकर बसे., इनके आगे की सन्तानति मे धवल चौहान हुए, जिन्होंने महा भारत की लिखी.



-मैनपुरी मे बसे  राजा प्रताप रूद्र  जी के दो पुत्र हुए,
1-राजा वीरसिंह देव जू, जो मैनपुरी मे बसें
2-धारक देव जू, जो पतारा क्षेत्र मे जाकर बस गए.
------------------------------------------------------
मैनपुरी के राजा वीरसिंह जू देव के चार पुत्र हुए.
1-महाराजा धीरशाह जी, इनसे मैनपुरी  के आस पास के गॉव मे बस गए, असौली गॉव, करीमगंज  के पास  बस गए.

2-राव गणेश जू, जो एटा के गंजडुंडवारा मे जाकर बस गए, इनके 27 गॉव पटियाली आदि हैं.
3- कुंवर  अशोकमल जी, जो गांव उझैया, अशोकपुर, फकीरपुर आदि है, कुरावली,  मैनपुरी.....
4-पूर्णमल जी, जिनके गॉव सौरिख, सकरावां, जसमंडी,  आदि गॉव हैं. जिला -कन्नौज.
 -----------------------------------------------
महाराजा धीरशाह जी के तीन पुत्र हुए.
1-भाव सिंह, जो मैनपुरी मे बसें.
2-भारतेन्दु  जी, जिनके नौनेर, काकन, संकरा, उमरैन, दौलतपुर आदि गॉव हैं.
3-ख़ानदेव जू, जिनकी संतनि, नगला जुलाहा, पंचवटी आदि गॉव हैं. जिला -कुरावली, मैनपुरी..
ख़ानदेव जू के भाव सिंह हुए, भाव सिंह के देवराज हुए, देवराज के धर्मोंगड जी हुए, धर्मो गड के तीन पुत्र हुए,
-------------------------------------------------------------
1-जगत मल जी, जो मैनपुरी मे बसें.
2-कीरत सिंह, जिनकी संतनि किसनी के आस -पास हैं.
3-पहाड़ सिंह, जिनके गॉव सिमरइ, सहारा, औरन्ध आदि गॉव हैं. पड़रिया चौराहा के 3 किलो मीटर आगे हैं, नगला औरन्ध, माधान कस्वां हैं, कुरावली, जिला मैनपुरी हैं, औरन्ध फ़िरोज़ाबाद मेहै.
उपरोक्त प्रशाखायो मे करीब 125 ईस्वी के बाद मे आनादेव जू पैदा हुए, अनादेव के सूरसेनजी, और दत्तक पुत्र....
Bharatsinghbloggerwritter. Com
-------------------------------------------------------
Fb:bhashkarkumar. Bhashkarkumar. Fb. Com. thelallantop.com

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

चंद्रवार से फ़िरोज़ाबाद तक बनने की कहानी

चंद्रवार गेट -------------- चंद्रवार गेट, फ़िरोज़ाबाद जिले के अंतर्गत आता हैँ। यहाँ पर विदेशी आक्रमणकारी मुहम्मद गौरी और राजा जयचंद के बीच युद्ध हुआ। चंद्रवार फ़िरोज़ाबाद नगर से 5 किमी दूर यमुना तट पर बसा हुआहै। वर्तमान मे चंद्रवार किसी समय एक महत्वपूर्ण और सुसमपन्न नगर था। जिसके विषय के जैन विद्वानों की यह मान्यता थी। यह क्षेत्र भगवान कृष्ण के वासुदेव द्वारा शासित रहा है। कहा जाता हैँ, की चंद्रवार नगर की स्थापना चन्द्रसेन ने कीथी। 1392 ई। में धनपाल के द्वारा रचित ग्रन्थ बनहुबली चरित्र में चंद्रवार के साँथरी राय, सारंग, और नरेंद्र, अभय चंद्र, रामचंद्र राजाओं का आह मिलता है। इतिहास ----------- चौहान वंश के राजा चंद्र सेन का महल आज खँडहर हो चूका हैँ। इस महल के करीब ही राजा चन्द्रसेन के बेटे का किला है। इस किले को राजा चंद्रपाल ने अपने पिता के याद में बनबाया था। इस किले को चंद्रवारों के नाम से जाना जाता है। यह किला शहर से 7 किमी दूर यमुना तट किनारे स्थित हैं। राजा चन्द्रसेन के महल से लेकर राजा चन्द्रवार के किले तक इस पूरे क्षेत्र को चंद्रवार का नगर के नाम सेजाना जाता है।] https://www.firo...

Bharat main vaxinataion main vishavguru

bharat main vaxination vishav guru banane ki agrasar- hal hi main Bharat ki bani kovaxin ke bahut saari vaxin ki demind aayi.jaise lagta hain bharat vishavguru banane ke path par chal raha.